भागलपुर, अगस्त 10 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि । नगर परिषद कार्यालय के सभागार में रविवार को नप पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में बीएलओ और सुपरवाइजर की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष रूप से दावा-आपत्ति से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई और इस प्रक्रिया के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। अमित कुमार ने उपस्थित सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि समय रहते सभी प्राप्त आवेदनों का सही तरीके से सत्यापन किया जाए और उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि यह कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची पर दावा और...