लखीसराय, अगस्त 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लखीसराय जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत साबिकपुर पंचायत के दामोदरपुर गांव में शुक्रवार की रात तेज बारिश के दौरान अचानक आसमान से मछलियों की बारिश होने लगी। गांव के लोगों ने पहले सोचा कि बारिश के साथ कोई कीड़ा गिर रहा है, लेकिन जब गौर से देखा और उठाया तो यह देखकर दंग रह गए कि वह छोटी-छोटी जिंदा मछलियां थीं। देखते ही देखते गांव के बच्चे, महिलाएं और पुरुष मछलियां चुनने में जुट गए। दलित बस्ती के साथ-साथ अन्य टोले के लोग भी बारिश में भीगते हुए मछलियां इकट्ठा करने लगे। इधर घटना को लेकर गांव के शिक्षाविद् और विद्या विहार के संचालक रंजन जी ने बताया कि यह कोई कल्पना नहीं, बल्कि वास्तविक घटना है, जिसे गांव के सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखों से देखा है। हालांकि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से मछलियों की बारिश को टॉरनेडो या ते...