भागलपुर, सितम्बर 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज कर दी गई है। इसी क्रम में बुधवार को यातायात डीएसपी अजय कुमार ने यातायात पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के साथ बैठक कर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएसपी ने निर्देश दिया कि रूट मैप के अनुसार ही वाहनों का परिचालन कराया जाए। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष चौकसी बरती जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बेलभरनी विसर्जन जुलूस के दिन विद्यापीठ और जमुई मोड़ से होकर किसी भी प्रकार का वाहन परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह, शहर में मेला क्षेत्र की ओर जाने वाले मार्गों पर टोटो और भारी वाह...