भागलपुर, अगस्त 25 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक बाजार तीज पर्व को लेकर सोमवार को गुलजार नजर आया। जहां सुबह से ही रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में फल कपड़े और श्रृंगार की दुकानों पर महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई। जिस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं तीज पर्व को लेकर रंग बिरंगी साड़ियां श्रृंगार एवं फल की खरीदारी की। सोमवार को नहाय खाय के मंगलवार को सुहागन महिलाएं 24 घंटे का निर्जला व्रत रखेंगी जहां व्रत धारण करने वाली महिलाएं मंगलवार को शिव पार्वती के पूजन कर पति के दीर्घायु की कामना करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...