भागलपुर, अप्रैल 23 -- लखीसराय। किउल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में तत्काल टिकटों पर दलालों के अवैध कब्जे को समाप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत रेलवे स्टेशन के आरक्षित टिकट काउंटरों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। जांच के दौरान कई जगहों पर संविदा कर्मी और यहां तक कि रेलवे के स्थायी कर्मचारी भी दलाली में लिप्त पाए गए हैं। सबसे बड़ी कार्रवाई मनकट्ठा स्टेशन पर हुई, जहां आरक्षित टिकट काउंटर पर तैनात चीफ बुकिंग क्लर्क अजय कुमार को आरपीएफ ने एक तत्काल टिकट के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पूछताछ में अजय कुमार ने यह स्वीकार किया कि वह तत्काल टिकट निकालकर यात्रियों को 400 से 500 रुपये अधिक मूल्य पर बेचते थे। आरपीएफ टीम ने उसे गिरफ्तार कर किउल आरपीएफ पोस्ट लाया, जहां उसके खिलाफ केस पंजीकरण की...