भागलपुर, अक्टूबर 15 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। अनुमंडल कार्यालय परिसर में बुधवार को डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के नामांकन कार्यक्रम के दौरान एक जेबकतरी की घटना सामने आई। मौके पर मौजूद भीड़ में अचानक हड़कंप मच गया जब हलसी प्रखंड के भानपुर पंचायत के मुखिया राजू पासवान का मोबाइल और नकद Rs.25,000 चोरी हो गया। जानकारी के अनुसार, नामांकन के बाद जब डिप्टी सीएम बाहर निकल रहे थे, उस समय कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें माला पहनाने और स्वागत करने की होड़ लगी हुई थी। इसी भीड़ का फायदा उठाते हुए एक युवक ने मुखिया की जेब से पहले 25,000 निकालकर अपने साथी को दे दिया और फिर मोबाइल निकालने की कोशिश करने लगा। इस दौरान मुखिया ने उसके हाथ को पकड़ लिया और शोर मचा दिया। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसकी पहचान झारखंड के हजारी...