सुपौल, अगस्त 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के करकरे स्कूल के आगे मंगलवार को एक ठेला अचानक पलट गया। ठेला पलटने से उसपर लदा सारा सामान गिर गया। वहीं घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया। ठेला चालकर नीचे गिरे सामान को उठा रहा था लेकिन उसकी मदद करने कोई नहीं आया। इसी बीच वहां से गश्ती करते हुए गुजर रहे कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार पहुंचे और ठेला चालक को परेशान देख सामान उठाना शुरू किया और चालक के साथ मिलकर ठेले पर रखा। सामान व्यवस्थित करने के बाद उन्होंने आगे बढ़कर सड़क पर लगे जाम को भी तुरंत खत्म कराया, जिससे लोगों को राहत मिली। थानाध्यक्ष अमित कुमार के इस कार्य ने लोगों के बीच यह संदेश दिया कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि जरूरत पड़ने पर समाज के हर तबके की मदद के लिए तैयार रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...