लखीसराय, जनवरी 1 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। अशोक धाम मंदिर में बड़े आयोजनों और भीड़भाड़ वाले दिनों में जाम की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसका मुख्य कारण बालगुदर के पास स्थित टोल गेट है। टोल टैक्स से बचने के उद्देश्य से छोटे वाहन चालक बाईपास या अन्य वैकल्पिक मार्गों से होकर अशोक धाम रोड का उपयोग कर रहे हैं, जिससे इस मार्ग पर वाहनों का अत्यधिक दबाव बन जाता है और आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। स्थानीय लोगों के अनुसार जब भी अशोक धाम में कोई धार्मिक आयोजन, मेला या विशेष पर्व होता है, तब आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। बालगुदर के पास टोल गेट पड़ने के कारण कई वाहन चालक जानबूझकर अशोक धाम रोड की ओर मुड़ जाते हैं। इससे न केवल मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है, बल्कि...