भागलपुर, सितम्बर 21 -- लखीसराय। जिले के गया रेलवे लाइन पचना रोड स्थित झांझरिया अंडरपास की जर्जर स्थिति से स्थानीय लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वार्ड संख्या 18 की पार्षद नीरा देवी ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर अंडरपास की समस्या के समाधान की मांग की है। पार्षद ने बताया कि अंडरपास में दो पुल बने हुए हैं, जिन्हें आरसीडी विभाग द्वारा गढ़ा कर ढलाई कर दिया गया है। हल्की बारिश होते ही पुल में पानी जमा हो जाता है और अधिक वर्षा के समय करीब 300 फीट तक पानी का तेज बहाव रहता है। इससे आमजन को तीन से चार महीनों तक भारी कठिनाई झेलनी पड़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...