अररिया, नवम्बर 25 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जुगाड़ पुल के पास मंगलवार को एक पिकअप गाड़ी फंस जाने से घंटेभर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। घटना उस समय हुई जब एक पिकअप वाहन किऊल से लखीसराय की ओर सामान लेकर आ रहा था। रास्ता संकरा होने के कारण पुल के मोड़ पर गाड़ी फंस गई, जिससे दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहन चालकों एवं पैदल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति यह थी कि बाइक चालक भी आगे नहीं बढ़ पा रहे थे और राहगीरों को दूसरी ओर निकलने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों ने बताया कि जुगाड़ पुल पर चार पहिया वाहनों की आवाजाही पहले से ही प्रतिबंधित है। डीएम मिथिलेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा संयुक्त निरीक्षण के दौरान स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि इस मार्ग पर किसी भी तरह के चार पहिया वाहन प्रवेश नहीं करेंगे। बावजूद इसके व...