अररिया, सितम्बर 16 -- जिला प्रशासन व स्वीप कोषांग ने सरकारी विद्यालय के बच्चों के सहयोग से आयोजन किया लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य जिला प्रशासन व स्वीप कोषांग संयुक्त रूप से जिले में विभिन्न आयोजन के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का पहल चला रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिले के विभिन्न सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं के सहयोग से संबंधित क्षेत्र में मतदाता जागरूकता के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया। आईसीडीएस डीपीओ सह स्वीप नोडल पदाधिकारी बंदना पांडेय ने बताया कि स्वीप कोषांग के तहत हलसी हलसी गांव स्थित उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं के सहयोग से क्षेत्र में मतदाता जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नोडल पदाधिकारी ने बताया कि साईकिल रै...