भागलपुर, नवम्बर 29 -- जिन 15 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, उनमें लखीसराय नगर, सूर्यगढ़ा, बड़हिया, चानन, रामगढ़चौक, कबैया और तेतरहाट थाना क्षेत्रों के कुख्यात अपराधी शामिल हैं। सूची में शामिल अपराधियों में मुरारी सिंह (साबिकपुर), सूरज कुमार (पुरानी बाजार, वार्ड 11), प्रितम कुमार (धर्मरायचक, वार्ड 6), गोपाल महतो (धर्मरायचक), विकाश साव उर्फ विकाश कुमार (कबैया रोड लाल बाबा गली, वार्ड 25), मनीष कुमार (शरमा, तेतरहाट), पवन कुमार (सूर्यनारायण, कबैया), मौसम कुमार उर्फ गुलशन सिंह (जैतपुर, बड़हिया), सन्नी कुमार उर्फ सन्नी यादव (निस्ता, सूर्यगढ़ा), पंकज सिंह (जगदीशपुर, सूर्यगढ़ा), गुप्ता राय (इटौन, चानन), कजरू महतो (भलुई नया टोला, चानन), टिटु कुमार उर्फ तितु (डकरा, रामगढ़चौक), रमण सिंह (शरमा, तेतरहाट) और मनीष कुमार उर्फ बुढ़ा सिंह (शरमा, ...