भागलपुर, दिसम्बर 21 -- चानन, निज संवाददाता। सेंटर स्कूल किऊल के ग्राउंड पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के फाइनल मुकाबले में रविवार को श्री किशुन कोड़ासी ने किऊल को 0-2 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। जिलास्तरीय फुटबॉल लीग मैच में कुल 08 टीमों ने हिस्सा लिया था। 14 दिंसबर से लीग मैच शुरू हुआ था। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सह संग्रामपुर मुखिया दीपक सिंह, सचिव बबलू शर्मा, महिला फुटबॉल एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष सह नोनगढ़ मुखिया जूली देवी द्वारा खेल शुरू होने से पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए। निर्धारित 90 मिनट के खेल में दोनों टीम द्वारा बेहतर खेल का प्रदर्शन किया गया। रस्साकशी के खेल में श्रीकिशुन कोड़ासी ने 0-2 मुकाबला अपने नाम कर लिया। बिजेता टीम को टॉफी सहित अन्य समान उपहार स्वरूप दिया गया। मौके पर किशोर कुमार, मनोज मेहता सहित कई एसोसिएशन क...