अररिया, अप्रैल 15 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला परिषद के द्वारा 10 एवं 12 अप्रैल को आये आँधी व तूफान एवं वर्षा प्राकृति आपदा के कारण जन जीवन कुप्रभावित को लेकर डीएम मिथलेश मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया। डीडीसी सुमित कुमार व जिप अध्यक्षा अंशु कुमारी ने कहा कि बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देष दिया गया है कि योजनाओं के कार्यान्वयन का अनुश्रवण किया जा सके।संभावित आपदाओं से निपटने और जान-माल के नुकसान को कम करने के उद्देश्य से लखीसराय जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। बैठक में जिले के सभी संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान डीडीसी सुमित कुमार ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने पूर्व में आपदा से बचाव और राहत का...