भागलपुर, अक्टूबर 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में इस समय पूरा प्रशासन चुनावी मूड में नजर आ रहा है। इसी बीच जिला परिषद और नगर परिषद के बीच दुकानों को लेकर मचा विवाद शहर के छोटे-बड़े दुकानदारों के लिए मुसीबत बन गया है। जिला परिषद ने शहर के कई दुकानदारों को नोटिस जारी कर तीन दिनों के अंदर अपनी दुकानें खाली करने का आदेश दिया है। इस अचानक मिले नोटिस से दुकानदारों में खलबली मच गई है। जिला परिषद द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि जिन दुकानदारों ने अब तक नए सिरे से एग्रीमेंट नहीं कराया है, वे तत्काल दुकान खाली करने की कार्रवाई की जाएगी। परिषद का कहना है कि पुराने एग्रीमेंट की अवधि समाप्त हो चुकी है और अब सभी दुकानों का पुनः आवंटन पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। दूसरी ओर नगर परिषद सभापति ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कोर्ट में एक जनहित याचि...