भागलपुर, नवम्बर 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लखीसराय शहर में लाख कोशिशों के बावजूद भी जाम की समस्या से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। गुरुवार को विद्यापीठ चौक के पास सुबह से ही भारी जाम की स्थिति बनी रही। दोनों ओर फुटपाथ पर अवैध रूप से लगी दुकानों और सड़कों पर खड़े सामान उतारने वाले वाहनों के कारण घंटों तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। स्थिति यह रही कि यातायात पुलिस मौके पर मौजूद रहने के बावजूद मूकदर्शक बनी रही। जाम के कारण आम नागरिकों के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। पॉलिटेक्निक कॉलेज जा रहे भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का काफिला भी विद्यापीठ चौक के पास जाम में फंस गया। वहीं, एसडीएम समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी जो कॉलेज परिसर का निरीक्षण कर बाहर निकल रहे थे, वे भी कुछ...