अररिया, दिसम्बर 2 -- कजरा। शहर में सुरक्षा के लिए बनाए गए रेलवे फाटकों की अहमियत को दरकिनार कर लोग फाटक बंद होने पर भी दो पहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर फाटक को पार करते हैं। इन लोगों को न अपनी जान की परवाह और न ही रेल प्रशासन का डर है। थाना क्षेत्र के कजरा रेलवे फाटक से आए दिन दोपहिया वाहन चालक फाटक बंद रहने के बावजूद भी गाड़ी को नीचे कर जान जोखिम में डाले पार करते हैं। रेलवे के कर्मचारी रेल आने पर फाटक को बंद तो कर देते हैं लेकिन दो पहिया वाहन जल्दबाजी में अपनी जान को जोखिम में डालकर बंद फाटक के नीचे से रेलवे लाइन पार करने से बाज नहीं आते। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ न ही स्थानीय प्रशासन कुछ करने के मूड में नजर आ रहा है और न रेलवे प्रशासन ही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...