भागलपुर, अगस्त 28 -- चानन, निज संवाददाता। जानकीडीह पंचायत में मनरेगा, 15वीं, षष्टम सहित अन्य योजना में जमकर हेराफेरी की गई है। यहां विभाग को गुमराह करने के लिए एक ही योजना पर अलग-अलग नाम से राशि निकाली गई। इस संबंध में पंचायत के वार्ड संख्या पांच के वार्ड सदस्य संजय यादव, वार्ड संख्या तीन की कंचन देवी, अमरजीत पासवान सहित दर्जनों ग्रामीण के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पंचायती राज मंत्री नई दल्ली के साथ ही जिलाधिकारी, डीडीसी को देकर जांच की मांग की है। पंचायती राज मंत्री को दिए आवेदन में कहा गया कि मुखिया, पीआरएस एवं पंचायत समिति सदस्य के सहयोग से मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में जमकर हेराफेरी की गई है। बतसपुर गांव में बालेश्वर यादव की खेत से हरखित महतो की खेत तक पईन खुदाई का मामला हो या फिर धनवह बेलदरिया में आहर पर बांध का जीर्णोद्धार, खड़कुंआ में सुध...