सुपौल, अगस्त 5 -- समाहरणालय लखीसराय में परिचर्चा का आयोजन, विभागीय लापरवाही पर डीएम ने जताई नाराजगी लखीसराय, एक प्रतिनिधि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वावधान में जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत आज समाहरणालय स्थित "मंत्रणा कक्ष" में जल-जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण विषयक परिचर्चा का आयोजन हुआ। बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों, वन प्रमंडल, जीविका, मनरेगा एवं अन्य संस्थाओं द्वारा किए गए वृक्षारोपण कार्यों की भौतिक लक्ष्य एवं उपलब्धि पर विस्तार से चर्चा की गई। लखीसराय वन प्रक्षेत्र अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में विभिन्न मदों के तहत कुल 4 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिनमें अब तक कुल लगभग 1.14 लाख पौधारोपण की उप...