अररिया, दिसम्बर 2 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार सरकार के विशेष खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देश पर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत छूटे हुए पात्र लाभुकों को कवर करने के लिए 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि इस संबंध में जिला आपूर्ति कार्यालय को विस्तृत दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिसके तहत सभी पंचायत मुख्यालयों पर कैंप आयोजित किए जाएंगे। आदेश के अनुसार प्रत्येक पंचायत मुख्यालय स्थित पंचायत सरकार भवन में कैंप लगाया जाएगा। इसके लिए विभागीय रोस्टर भी जारी कर दिया गया है। कैंप स्थल पर नए राशन कार्ड निर्गमन, राशन कार्ड में नाम जोड़ने या हटाने से संबंधित सभी आवेदनों को तुरंत 'Roonline.bihar.gov.in' पोर्टल पर ऑनलाइन किया जाएगा तथा आवेदकों को उसी दिन रसीद उपलब्ध कराई जाए...