लखीसराय, जनवरी 1 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। नगर के गुलाबी चौक (इंदुपुर) स्थित गुरुकुल आनंद आवासीय विद्यालय का परिसर गुरुवार को पूरी तरह से आध्यात्मिक बना रहा। बीते वर्षो की तरह विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार और निदेशिका चंचला सिंह के साथ ही स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का अनवरत घण्टों तक पाठ किया गया। दोपहर तक चले इस आयोजन का समापन आरती के साथ हुआ। इस बीच उपवास रहते हुए राम दरबार समेत, वीर बजरंगबली और माता सरस्वती के चित्र की पूजा अर्चना की गई। आसपास का वातावरण आध्यात्मिक बना रहा। समापन बाद प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि मात्र अंग्रेजी माध्यम को ही मोडल मान लिए गए समाज में संस्कार का दिन प्रतिदिन पतन हो रहा है। जबकि शिक्षा के साथ संस्कार का होना जरूरी है। इसी सोच के साथ प्रति वर्ष ही छात्रों के साथ इस तरह ...