अररिया, अक्टूबर 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़गवारा गांव स्थित छठ घाट पर मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। छठ पूजा के अवसर पर स्नान करने के दौरान 17 वर्षीय किशोर फूलन कुमार, पिता रामविलास यादव, की डूबने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया और छठ का पर्व शोक में बदल गया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, फूलन कुमार अन्य बच्चों के साथ घाट पर स्नान करने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और तुरंत उसकी खोजबीन शुरू की। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद किशोर को पोखर से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ चौक के अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने शव को कब्जे म...