भागलपुर, अक्टूबर 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी छठ महापर्व को लेकर नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न छठ घाटों और पोखरों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। नगर परिषद के सफाईकर्मी प्रतिदिन सुबह से ही पोखरों में उतरकर कचरा, जलकुंभी और घास को साफ करने में जुटे हैं। मजदूरों के सहयोग से पोखरों की तलहटी से गाद और मिट्टी भी निकाली जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को स्नान और अर्घ्य देने में किसी तरह की परेशानी न हो।हालांकि, शहर के हसनपुर स्थित पढ़िया पोखर की सफाई व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा आधा-अधूरा काम कर खानापूर्ति की जा रही है। पोखर के चारों ओर अब भी घास और कचरे के ढेर लगे हुए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है ...