भागलपुर, अक्टूबर 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रेलवे प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। दानापुर रेल मंडल के निर्देश पर किऊल जंक्शन सहित लखीसराय स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए विशेष तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। छठ पर्व के दौरान गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा हर संभव एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। स्टेशन परिसर में भीड़ प्रबंधन को लेकर विशेष रणनीति तैयार की गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म पर बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, पीने के पानी के स्टॉल, टेंट और सूचना काउंटर लगाए गए हैं। साथ ही, स्टेशन पर मौजूद हेल्प डेस्क को लगातार सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत ...