भागलपुर, सितम्बर 21 -- लखीसराय एक प्रतिनिधि जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसमा गांव में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार की देर रात चोरों ने तीन ट्रैक्टरों से बैटरी चोरी कर ली। पीड़ित किसानों में गांव के टनटन सिंह, गुलों सिंह एवं गांधी यादव शामिल हैं। बताया जाता है कि सभी ट्रैक्टर उनके घर के दालान पर खड़े थे। देर रात चोरों ने मौके का फायदा उठाकर बैटरी निकाल ली और फरार हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि विगत वर्ष भी इसी तरह चोरों ने गांव में ट्रैक्टर की बैटरी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। गांव के लोगों ने कहा कि रात में गश्ती व्यवस्था कमजोर होने के कारण चोर बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम देते हैं। चोरी की घटना से पीड़ित किसानों को आर्थिक क्षति हुई है, वहीं ग्रामीणों में पुलि...