अररिया, नवम्बर 4 -- चुनाव में इस्तेमाल होने वाले सभी वाहनों में लगाया जा रहा जीपीएस लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के दौरान मतदान कार्य में लगे सभी वाहनों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए इस बार जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव ड्यूटी में लगाए जा रहे सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है। इससे वाहनों की हर गतिविधि और उनकी वास्तविक स्थिति पर प्रशासन की सीधी निगरानी बनी रहेगी। जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि ने बताया कि जिले के कुल 904 मतदान केंद्रों पर कर्मियों और मतदान सामग्रियों को सुरक्षित पहुंचाने के लिए 630 वाहनों का चयन किया गया है। इन वाहनों को जीपीएस से लैस किया जा रहा है ताकि उनके मूवमेंट की लाइव ट्रैकिंग की जा सके। बिना जीपी...