भागलपुर, नवम्बर 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर में शुक्रवार को यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। चुनाव ड्यूटी में अधिकतर पुलिसकर्मियों की तैनाती होने के कारण शहर की सड़कों पर ट्रैफिक नियंत्रण न के बराबर रहा। परिणामस्वरूप कई स्थानों पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। सुबह से ही शहर के प्रमुख चौराहों नगर थाना चौक, पचना रोड, स्टेशन चौक, सब्जी मंडी क्षेत्र बड़ी दुर्गा स्थान, पंजाबी मोहल्ला और मुख्य बाजार में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यातायात पुलिसकर्मी ड्यूटी पर न होने के कारण ईवीएम, ऑटो और बाइक चालक मनमानी तरीके से वाहन चला रहे थे। फुटपाथों पर अतिक्रमण और बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों के कारण सड़कें और संकरी हो गईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि चुनाव के कारण पूरे जिले में पुलिस बल की ड्यूटी मतदान केंद्रों और सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई थी...