भागलपुर, सितम्बर 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी यदुवंश राम ने सूचीबद्ध विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। पत्र के माध्यम से प्रधानाध्यापकों को आगाह किया गया है कि चुनाव कार्य से संबंधित सभी आवश्यक औपचारिकताएं समय पर पूरी की जाएं, अन्यथा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक विद्यालय प्रधान विद्यालय परिसर में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की अद्यतन जानकारी प्रशासन तक पहुंचे। इसके लिए चापाकल, नल, शौचालय, बिजली की व्यवस्था, फर्नीचर, रैंप, साइनबोर्ड मतदान केंद्र स्थल का फोटो एवं शेड की फोटोग्राफ नोटेकम एप्प के माध्यम से खींचकर भेजना अनिवार्य किया गया है। सभी प्रधानाध्यापकों को यह भी स्पष्ट किया गया ह...