भागलपुर, अप्रैल 6 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित रेफरल अस्पताल परिसर में मौजूद एकमात्र चापाकल मरीजों और परिजनों के लिए किसी काम का नहीं रह गया है। महीनों से खराब पड़े इस चापाकल को तीन दिन पूर्व ही मरम्मत कर चालू किया गया था। लेकिन दो दिन बाद ही फिर से खराब हो गया है। गर्मी के इस मौसम में जहां तापमान चढ़ता जा रहा है। वहीं अस्पताल में आने वाले मरीजों को पेयजल की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पहले से ही अस्पताल में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं थी। अब चापाकल के फिर से खराब हो जाने से स्थिति और भी बदतर हो गई है। इलाज के लिए अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि उन्हें आसपास के घरों से मांगकर अथवा दुकान से बोतल बंद पानी खरीदकर लाना पड़ता है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से उपलब्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए अस्प्ता...