भागलपुर, अक्टूबर 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है। इसको लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं डीएम मिथिलेश कुमार मिश्र ने वाहन कोषांग अंतर्गत चयनित पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने का आदेश दिया। डीएम ने बताया कि लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के लिए गांधी मैदान और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए आरलाल कॉलेज परिसर को वाहन पड़ाव पार्किंग स्थल के रूप में चयनित किया गया है। यहां मतदान कर्मियों, सुरक्षा बलों और अन्य निर्वाचन कार्य से जुड़े वाहनों की पार्किंग की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्किंग क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थ...