भागलपुर, फरवरी 21 -- सूर्यगढ़ा।निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के सैदपुरा पंचायत के चननिया गांव के अधिवक्ता सुधीर कुमार समेत अन्य ग्रामीणों ने डीएम तथा डीडीसी से नाला -निर्माण कराने की मांग की है। करीब दो हजार की आबादी को परेशानी होती है। बरसात के दिनों में नारकीय स्थिति हो जाती है। संपर्क सड़कों और गलियों के अलावा मवेशियों के बथान और मैदानों में जल-जमाव हो जाता है। कई माह तक गंदे जल और कीचड़ का जमाव बना रहता है।हर साल डायरिया से भी कुछ लोग आक्रांत हो जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अगर नाला का निर्माण नहीं हुआ तो चुनाव के समय वे लोग कुछ शांति पूर्वक कदम उठाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...