भागलपुर, अक्टूबर 31 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान "मोन्था" अब बिहार के मौसम पर अपना प्रभाव दिखा रहा है। पिछले 24 घंटे से लखीसराय सहित आसपास के इलाकों में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। दिनभर आसमान में बादलों का डेरा रहा और सूरज की एक झलक तक लोगों को नसीब नहीं हुई। इससे मौसम में ठंडक बढ़ गई है और लोगों ने हल्की सर्दी का अहसास करना शुरू कर दिया है। लगातार बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गई है। शहर के कई इलाकों में मुख्य मार्गों पर पानी भरने से पैदल चलने वालों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल अधिकतम तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। ठ...