भागलपुर, अक्टूबर 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर जिले के ग्रामीण इलाकों में उत्साह और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। लखीसराय प्रखंड के खगौड़ पंचायत के ग्रामीणों ने प्रशासनिक सहायता नहीं मिलने पर स्वयं कुदाल, फावड़ा उठाया और समाजसेवी की मदद से जेसीबी मशीन मंगवाकर नदी तट पर छठ घाटों का निर्माण शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार, समाजसेवी राहुल कुमार और प्रवीण कुमार के सहयोग से घाट की सफाई के लिए जेसीबी मशीन मंगाई गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार अनुरोध के बावजूद जिला प्रशासन, प्रखंड कार्यालय या स्थानीय अधिकारियों की ओर से कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर अपने दम पर घाट निर्माण की जिम्मेदारी संभाली। ग्रामीणों द्वारा खगौड़ से किऊल नदी घाट तक की सड़क की मरम्मत और सफाई का कार्य ...