भागलपुर, अक्टूबर 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के नया बाजार स्थित ऐतिहासिक गोशाला परिसर में बुधवार को परंपरागत श्रद्धा और उत्साह के साथ गोपाष्टमी पर्व मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गौशाला पहुंचने लगी। गौशाला मंदिर कमेटी के प्रबंधक, स्थानीय भक्तों और शहरवासियों ने मिलकर पूरे विधि-विधान से गौपूजन किया। इसके बाद गायों को गुड़, चना और हरी घास का प्रसाद खिलाया गया। पूजा उपरांत सामूहिक आरती की गई, जिसमें उपस्थित लोगों ने गोमाता के जयकारे लगाते हुए सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की। गोपाष्टमी पर्व को लेकर गौशाला परिसर को साफ-सुथरा कर सजाया गया था। श्रद्धालु महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भगवान श्रीकृष्ण और गोमाता की पूजा अर्चना की। इस दौरान वातावरण भक्ति भाव से सराबोर रहा। गौशाला कमेटी के सदस्यों ने बताया कि पूर्व वर्षों में इस अ...