भागलपुर, सितम्बर 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ, लखीसराय इकाई की ओर से सोमवार को अपने कार्यालय पुरानी पुलिस लाइन मैदान से विजय जुलूस सह धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के सचिव संजय कुमार दुबे एवं वरीय उपाध्यक्ष सह कार्यकारी अध्यक्ष विकास कुमार ने किया। जुलूस के दौरान स्वयं सेवकों ने "जय जवान-जय किसान" और "होमगार्ड एकता जिंदाबाद" जैसे नारे लगाए। जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला समाहरणालय पहुंचा, जहां संघ के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर संघ के नेता विकास कुमार ने कहा कि सरकार से नियमितीकरण समेत अन्य मांगें अब भी लंबित हैं, इसलिए संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा, "यह लड़ाई अभी बाकी है, यह तो केवल अंगड़ाई है।" गौरतलब है कि संघ की 21 सूत्री मांगे...