अररिया, दिसम्बर 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला प्रशिक्षण केंद्र, लखीसराय में गृहरक्षकों के प्रशिक्षण के अंतिम चरण के अंतर्गत शेष बचे एक माह की प्रशिक्षण अवधि के समापन पर मंगलवार को परेड सह मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कुल 854 गृहरक्षक सिपाहियों ने अनुशासन और एकरूपता के साथ परेड में भाग लिया।इस अवसर पर सभी प्रशिक्षुओं ने सामूहिक रूप से प्रशिक्षण सत्र में सहभागिता की। सत्र के दौरान परेड, पीटी एवं मार्च पास्ट के महत्व, इसके लाभ तथा शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने बताया कि नियमित परेड और शारीरिक प्रशिक्षण से न केवल शरीर सुदृढ़ होता है, बल्कि मानसिक एकाग्रता, अनुशासन और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षक अजीत कुम...