भागलपुर, जुलाई 10 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार को लखीसराय शहर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर श्री साईं मंदिर पूजा समिति की ओर से शिरडी साईं बाबा की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया। यह पालकी यात्रा साईं मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों - थाना चौक मोड़, दुर्गा मंदिर, चितरंजन रोड होते हुए पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुई। यात्रा की शुरुआत मंदिर में सद्गुरु साईंनाथ सेवक राजाराम द्वारा की गई, जहां 21 महिलाओं ने विधिवत रूप से साईं बाबा की आरती उतारी और परम श्रद्धेय गुरुजी का स्वागत गान किया गया। इसके उपरांत पुजारी द्वारा पालकी की पूजा-अर्चना की गई और गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए रवाना हुई। यात्रा ...