भागलपुर, अगस्त 17 -- कजरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मदनपुर सहित कई गांवों में इन दिनों पशुपालक गीदड़ के आतंक से काफी परेशान हैं। गीदड़ लगातार किसानों के बकरे का शिकार कर उन्हें भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। पशुपालकों ने बताया कि गीदड़ ने कई बकरी एवं बकरे का शिकार कर लिया है। कहा कि आसपास के झाड़ियां में गीदारों का झुंड है, जो आए दिन छोटे-छोटे पशुओं का शिकार कर रहा है। कई गांवों में गीदड़ों के आतंक से लोग खासे परेशान हैं। पशुपालकों को गीदड़ों के आतंक से काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है। गीदड़ उनके बकरे को अपना शिकार बना रहे हैं। वहीं गीदारों के रात के समय झुंड में घूमने से आम आदमी भी अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। उन्हें अब गीदड़ों के झुंड से अपने बच्चों के ऊपर खतरे की आशंका परेशान कर रही है। स्थानीय लोगों ने ...