भागलपुर, नवम्बर 14 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव की मतगणना शुक्रवार को सुबह 8 बजे शुरू होते ही माहौल रोमांचक हो गया। शुरुआती दौर में बढ़त और पीछे होने के उतार-चढ़ाव ने प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ा दी। हर राउंड के साथ मतगणना केंद्र के बाहर खड़े समर्थकों की बेचैनी भी बढ़ती गई। पहले राउंड के परिणाम सामने आते ही कई प्रत्याशियों के चेहरे पर उम्मीद की चमक दिखी, लेकिन जैसे-जैसे दूसरे और तीसरे राउंड की गिनती आगे बढ़ी, मुकाबला कांटे का होता गया। बढ़त का अंतर कभी बढ़ता तो कभी घटता रहा। ऐसे में प्रत्याशी और उनके एजेंट लगातार टेबलों पर नजर गड़ाए परिणाम का इंतजार करते रहे। मतगणना परिसर में स्थिति ऐसी थी कि हर राउंड की घोषणा होते ही समर्थकों की भीड़ में सन्नाटा और शोर का मिश्रित माहौल बन जाता। कोई खुशी से उछल पड़ता तो कुछ देर तक मोबाइ...