भागलपुर, सितम्बर 28 -- कजरा,एक संवाददाता। जिले के सुदूर नक्सल प्रभावित कजरा में खेल मैदान के अभाव में प्रतिभाएं दम तोड़ती नजर आ रही हैं। लगभग एक लाख की आबादी वाले कजरा थाना क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए एक भी मुकम्मल खेल के मैदान की व्यवस्था नहीं है, जिस कारण उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में बहुत बार प्रतिभाशाली खिलाड़ी खेलों से पीछे हट जाते हैं। खेल मैदान नहीं होने से खिलाड़ियों को बड़े स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिल पा रहा है। इस प्रकार जो युवा खेल में रुचि रखते हैं वे क्षेत्र में खेल मैदान नहीं होने से अपने खेल की तैयारी नहीं कर पाते और आखिरकार थक हार कर बैठ जाते हैं।इससे क्षेत्र की प्रतिभा कुंठित होकर रह जाती है। हालांकि उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर में एक बड़ा सा खेल मैदान है,लेकिन वहा...