अररिया, जनवरी 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, लखीसराय इकाई की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर खेलो भारत अभियान के अंतर्गत शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन नया बाजार स्थित आर लाल कॉलेज के मैदान में किया गया। यह आयोजन युवाओं में खेल भावना, अनुशासन एवं राष्ट्रनिर्माण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक देवेंद्र जी उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता किशन सिंह, अभाविप के विभाग संगठन मंत्री पशुपति उपमन्यु जी, पूर्व कार्यकर्ता नीरज कुमार तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक ऋतुराज सिंह जी सहित कई गणमान्य संयुक्त रूप से उद्घाटन किए अतिथियों ने ...