भागलपुर, नवम्बर 20 -- कजरा, एक संवाददाता। लगन का समय है। थोड़ी ठंड होने के बावजूद भी लोग ठंडा का सेवन कर रहे हैं। इसी का फायदा उठाकर दुकानदार सरेआम एक्सपायरी डेट वाला ठंडा पेय पदार्थ कजरा में बेच रहे हैं। दुकानदार खराब पेय पदार्थ बेचकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे संचालकों पर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग सहित स्थानीय प्रशासन द्वारा किसी तरह कार्रवाई नहीं की जा रही है। संबंधित विभाग सुस्त है। पिछले दिनों एक दुकानदार ने एक्सपायरी तिथि वाला ठंडा पेय पदार्थ लोगों को बेच दिया। जानकारी के अभाव में एक्सपायरी तिथि देखे बगैर लोगों ने ठंडा पेय पदार्थ गटक लिया। जब बोतल में लिखा एक्सपायरी डेट देखा तो उन्हें सेहत बिगड़ने की चिंता सताने लगा। इसी तरह शहर में कई जगह एक्सपायरी तिथि वाला पेय पदार्थ खपाकर दुकानदार लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने में जुटे ह...