भागलपुर, अक्टूबर 27 -- लखीसराय। चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ रविवार को दूसरे दिन खरना के रूप में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। रविवार को सुबह से ही व्रतधारी महिलाएं खरना की तैयारी में जुटी रहीं। पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर शाम के समय सूर्यास्त के बाद गुड़ की खीर, रोटी और केले के साथ प्रसाद तैयार किया जाता है। यह प्रसाद मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से पकाया जाता है, जिसे परिवार और पड़ोसियों के साथ सामूहिक रूप से ग्रहण किया जाता है। इसके साथ ही अगले 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत होती है। खरना को लेकर सुबह से ही शहर के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी गई। फल, गुड़, गेहूं, दूध, घी और पूजा सामग्री की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। लखीसराय का मुख्य बाजार छठ पूजा की सामग्रियों से सजा दिखाई दिया। जगह-जगह अस्थायी दुकान...