भागलपुर, अगस्त 9 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत खगौर के ग्रामीणों ने सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा खगौर के प्रस्तावित स्थानांतरण के विरोध में शनिवार को जिला पदाधिकारी लखीसराय को एक सामूहिक आवेदन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि बैंक शाखा को षड्यंत्रपूर्वक गांव और पंचायत से दूर लखीसराय विद्यापीठ क्षेत्र में ले जाया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी असुविधा होगी। ग्रामीणों ने अपने आवेदन में लिखा है कि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की खगौर शाखा पिछले चार दशकों से संचालित हो रही है। जब यह शाखा स्थापित हुई थी, तब प्रबंधक विन्देश्वरी दुबे के नेतृत्व में बैंक ने उल्लेखनीय प्रगति की थी। उनके प्रयासों से शाखा ने सम्मेलन में भाग लेकर पूरे भारत के ग्रामीण बैंकों में स्थान प्राप्त किया था और महाराष्ट्र के बॉम्बे शहर में आयोजित सम्मे...