भागलपुर, अगस्त 18 -- लखीसराय। एक प्रतिनिधि जिले में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत अब लोगों को उनके भूमि संबंधी कागजात घर-घर पहुंचाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सदर प्रखंड के खगोर गांव में विशेष शिविर लगाकर ग्रामीणों के बीच कागजात का वितरण किया गया। इस अभियान का उद्देश्य है कि आमजन को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े और उन्हें अपने अधिकार संबंधी दस्तावेज समय पर व सरल तरीके से उपलब्ध हो जाएं।शिविर के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए और अपने-अपने कागजात प्राप्त किए। विभागीय पदाधिकारियों ने मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और कई मामलों का तत्काल समाधान किया। इससे ग्रामीणों में संतोष का माहौल देखा गया। लोगों ने कहा कि यह पहल काफी लाभदायक है क्योंकि अब उन्हें दस्तावेज के लिए महीनों तक प्रतीक्ष...