भागलपुर, नवम्बर 16 -- कजरा। क्षेत्र में गत कुछ दिनों से बकरी चोर गिरोह सक्रिय हो गया है, जिससे पशुपालक चिंतित है। जानकारी के अनुसार यह क्षेत्र पशु बाहुल्य है। यहां पशुपालकों के पास बड़ी संख्या में मवेशी है। यहां बाइक एवं अन्य चारपहिया वाहन लेकर आने वाले चोर इन मवेशी को गाड़ी में डालकर ले जाते है। मवेशी की लगातार हो रही चोरी से पशुपालकों में रोष है। उन्होंने इस संबंध में प्रशासन से चोर गिरोह को पकडने व कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...