सुपौल, अगस्त 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के अंतर्गत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 1 अगस्त 2025 को किया गया है। इस अवसर पर लखीसराय समाहरणालय परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मतदाता को जागरूकता करने के लिए अच्छा जागरूकता रथ के साथ नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशेष प्रेक्षक निर्वाचक सूची, बिहार श् भरत खेड़ा ने जागरूकता नुक्कड़ नाटक और रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान के तहत जिले भर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का प्रसार किया जा रहा है। जन जागृति कला मंच, पटना के कलाकार - बीटेश्वर कुमार, बबलू विश्वकर्मा, शरद कुमार, अर्जुन कुमार, प्रियंका कुमारी, पूजा कुमारी, अमन कुमार, विवेक कुमार और राहुल कुमार - 'गांव-गांव च...