भागलपुर, अक्टूबर 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के सफल और शांतिपूर्ण संचालन की दिशा में मतदाता जागरूकता अभियान को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बुधवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष, लखीसराय में कैंपस एंबेसडर (शिक्षक/शिक्षिका) के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने की। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, डीपीओ स्वेता कुमारी, साइबर डीएसपी अजीत चौहान सहित निर्वाचन कार्यालय के कई पदाधिकारी एवं जिले के सभी नामित कैंपस एंबेसडर शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे। प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित अधिकारियों ने कैंपस एंबेसडरों को आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से मतदाता सूची अद्यतन, जागरूकता अभियान और युवा मतदाताओं के पंजीकरण से संबंधित ...