भागलपुर, सितम्बर 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। दानापुर डिवीजन अंतर्गत किऊल स्टेशन पर सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल ने यात्री सुरक्षा ड्यूटी के दौरान एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 6:30 बजे गाड़ी संख्या 28181 अप टाटा-कटिहार एक्सप्रेस के गुजरने के दौरान सहायक उप निरीक्षक लालजीत सिंह, प्रधान आरक्षी संजय कुमार, आरक्षी रवि शंकर तथा राजकीय रेल पुलिस के प्रअनि कलाम खान ने एक युवक को संदिग्ध स्थिति में भागते हुए देखा। शक के आधार पर घेराबंदी कर उसे पकड़ा। पकड़े गए युवक ने अपना नाम निरंजन कुमार (उम्र-28 वर्ष, ग्राम कल्याणपुर, थाना-जमुई, बिहार) बताया। तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक रेडमी कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि मोबाइल उसने टाटा-कटिहार एक्सप्रेस में एक यात्री से चुराया था। बरामद मोबाइल की ...