अररिया, अगस्त 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के धर्मशाला के सामने, मोटका महादेव मंदिर के पीछे किऊल नदी में मंगलवार को एक नवजात शिशु का शव तैरता हुआ देखा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि शव कई दिनों पुराना प्रतीत हो रहा है और पानी में बहते हुए घाट के समीप आ पहुंचा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नदी किनारे बैठे कुछ कुत्ते शव को किनारे आने का इंतजार कर रहे थे। स्थानीय लोग भी शव को किनारे लगने का इंतजार कर रहे थे ताकि जांच की जा सके शव किसका है और कहां से आया है। इधर नवजात का शव मिलने से क्षेत्र में अलग-अलग चर्चाएं तेज हो गई है। वहीं कुछ लोगों ने स्थानीय पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...